Advertisement

HP News : प्रदेश का इस्पात उद्योग संघ मिला मुख्यमंत्री से, बिजली की दरें कम करने की लगाई गुहार

दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
नाहन (सिरमौर)। हिमाचल प्रदेश में बढ़ती बिजली दरों को कम करने के लिए कालाअंब और बद्दी के स्टील इंडस्ट्री एसोसिएशन के पदाधिकारियों का एक शिष्ट मंडल मुख्यमंत्री सुक्खू से मिला।

उद्यमियों ने मुख्यमंत्री को अपनी समस्या से अवगत कराते हुए बताया कि प्रदेश में बिजली विभाग को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाली स्टील इंडस्ट्री है, जो आज महंगी बिजली की मार से बंदी के कगार पर पहुँच गई है।

उन्होंने बताया कि पडोसी राज्यों हरियाणा और पंजाब से भी महंगी बिजली हिमाचल में हो गई है। जिसके कारण उद्योगों की उत्पादन लागत बढ़ गई है और अन्य राज्यों की तुलना में उनके उत्पाद महंगे होने की वजह से वह बाजारी प्रतिस्पर्धा में पिछड़ रहे हैं।

मुख्यमंत्री सुक्खू ने उद्यमियों को उनकी समस्या के समाधान के तहत 50 पैसे प्रति यूनिट बिजली दरें कम करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस पर विचार करके लागू किया जाएगा।

इस मौके पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान भी उपस्थित रहे। प्रतिनिधि मंडल में लोहा-इस्पात उद्योग संघ के अध्यक्ष मेघराज गर्ग, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र जैन, राजीव सिंगला, नवीन अग्रवाल सहित अन्य उद्यमी शामिल रहे।