दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
नाहन (सिरमौर)। सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में चल रही पुलिस आरक्षी (पुरुष) भर्ती प्रक्रिया के तीसरे दिन सोमवार को 947 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया।
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से 1200 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए गए थे। इनमें से 947 पुरुष अभ्यर्थियों ने भर्ती में भाग लिया।
947 अभ्यर्थियों में से 268 अभ्यर्थीयों ने शारीरिक प्रवीणता और मापदंड परीक्षा पास की, जबकि 676 अभ्यर्थी इस परीक्षा में असफल रहे।
बीते दिन रविवार को भर्ती के दूसरे दिन 955 अभ्यर्थी भर्ती में शामिल हुए थे। इनमें से 273 ने ये परीक्षा पास की, जबकि 648 अभ्यर्थी असफल रहे।