Advertisement

Sirmaur : उद्योग विभाग के सौजन्य से कालाअंब में एक दिवसीय आउटरीच कार्यशाला आयोजित, 55 उद्यमियों ने लिया भाग

दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
कालाअंब (सिरमौर)। कालाअंब औद्योगिक क्षेत्र में उद्योग विभाग के सौजन्य से एक दिवसीय आउटरीच कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के 55 उद्योगपतियों ने भाग लिया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य सिडबी के वित्तीय उत्पाद और एमएसएमई योजनाओं के सफल कार्यन्वयन और समर्थन को उद्यमियों से साझा करना था।

इस दौरान एमएसएमई ग्रीनिंग और स्मार्ट एमएसएमई घटकों पर गहन चर्चा हुई। तदोपरान्त स्पाइस और गिफ्ट योजनाओं पर भी विस्तृत जानकारी उद्यमियों को दी गई।

इस मौके पर उद्योग विभाग के महाप्रबंधक साक्षी सत्ती, कालाअंब सिंगल विंडो क्लियरेंस के सदस्य सचिव रचित शर्मा, सिडबी के क्षेत्रीय प्रबंधक शशांक कुमार, लघु उद्योग भारती कालाअंब के उपाध्यक्ष संजय सिंगला, हिमाचल ड्रग्स मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष केशव सैनी सहित अन्य उद्यमी और स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।