Advertisement

Delhi NCR : दिल्ली एनसीआर में आया भूकंप, लोगों में अफरा तफरी का रहा माहौल/Earthquake in Delhi-NCR on Monday morning

दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
नई दिल्ली। सोमवार यानी आज सुबह 5:36 बजे दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान दिल्ली की ज्यादातर आबादी सो रही थी, तभी अचानक गड़गड़ की आवाज सुनाई देने लगी। इसके साथ ही घर का फर्नीचर और खिड़कियों के शीशे भी हिलने लगे। घरों में लगे पंखे हिलने लगे। दिल्ली एनसीआर में अचानक अफरा तफरी मच गई।

दिल्ली एनसीआर की ऊंची इमारतों में रहने वाले लोग फटाफट सीढ़ियों से नीचे की और भागने लगे। कुछ लोग डर कर वही रुक गए जहां थे। इस जोरदार क्षणिक आवेग के बाद सब शांत हो गया। बहुत तेज झटके वाले इस भूकंप का केंद्र दिल्ली ही था। गनीमत रही कि भूकंप से कोई नुकसान होने की सूचना नहीं है।

बताया जा रहा है कि रिएक्टर स्केल पर भूकम्प की तीव्रता 4.0 मापी गई है, जिसका केंद्र दिल्ली के पास ही पांच किलोमीटर नीचे भूमि में था। भूकंप के समय अधिकांश लोग सोये हुए थे, जो अचानक इस तरह से सबकुछ हिलने से घबरा गए। बहरहाल, लोगों को जब तक इस तीव्रगति भूकंप का अंदाजा लगा तब तक भूकंप शांत हो गया, लेकिन लोग दहशत में आ गए।