Advertisement

Sirmaur : सराहाँ में वर्षा शालिका से नशे की खेप सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार, आरोपी पर एक मामला से है दर्ज

दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
नाहन (सिरमौर)। एसआईयू टीम नाहन ने डुंगाघाट वर्षा शालिका नेशनल हाईवे 907ए पर डूंगाघाट में स्थित वर्षा शालिका में बैठे एक व्यक्ति से 4.720 किलोग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है।

आरोपी की शिनाख्त राकेश कुमार उर्फ़ राहुल, निवासी गांव भुजोंड, नौहराधार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ जिला बिलासपुर में भी एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत एक मामला कोर्ट में विचाराधीन है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस ने डूंगा घाट क्षेत्र में नाका लगा रखा था। इसी दौरान रात करीब 1:30 बजे एक व्यक्ति एनएच पर बनी वर्षा शालिका में पिट्ठू बैग लेकर दाखिल हुआ। पुलिस टीम ने उसकी शक के आधार पर तलाशी ली तो उसके कब्जे से 4.720 किलोग्राम चरस सहित 39,200 रूपये नगदी भी बरामद हुई।

लिहाजा, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस थाना सराहाँ में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस थाना सराहाँ के प्रभारी भगीरथ शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि आरोपी चरस कहाँ से लाया था और कहाँ ले जा रहा था।