दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
पांवटा साहिब (सिरमौर)। महिला कबड्डी टीम उत्तराखंड में चल रही राष्ट्रीय खेल प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने के बाद पांवटा साहिब पहुंची। यहां पहुंचने पर एसडीएम पांवटा गुंजित चीमा और सिरमौर कब्बडी एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप राणा सहित स्थानीय लोगों ने टीम का जोरदार स्वागत किया। पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य रतन ठाकुर, विद्यालय स्टाफ और छात्रों ने फूलमाला पहनाकर टीम का स्वागत किया। इस मौके पर हिमाचल महिला कबड्डी टीम की कप्तान पुष्पा राणा ने कहा कि जीत हासिल करने के लिए एक लक्ष्य निर्धारित होना चाहिए। बिना लक्ष्य के जीतना संभव नहीं है। असल जिंदगी हो या खेल का मैदान लक्ष्यहीन व्यक्ति दोनों में ही असफल होता है। इस दौरान टीम के कोच गोपाल दत्त, टीम ऑफिसर अतर सिंह, टीम मनैजर देविका और खिलाड़ियों में साक्षी शर्मा, श्यामा, ज्योति, भावना, चम्पा, अंशुल, रेशमा, शगुन, शिवानी, जसप्रीत कौर, काजल भी उपस्थित रही।
Sirmaur : हिमाचल महिला कबड्डी टीम का नैशनल गेम्स में जीतने के बाद वापस लौटने पर पांवटा साहिब में हुआ भव्य स्वागत
