Advertisement

Crime : सिरमौर के पांवटा साहिब क्षेत्र से 12.942 किलोग्राम भुक्की बरामद, दो आरोपी हिरासत में

दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
पांवटा साहिब (सिरमौर)। पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीम ने गोविंदघाट बैरियर के पास वाहनों की जांच के दौरान ट्रक नंबर HP 17F- 1482 से 12 किलो 942 ग्राम भुक्की बरामद की है। ट्रक चालक योगेश पुत्र मामचंद, निवासी गांव नेरो कोटडी, डा. कौलांवाला भूड़, तहसील नाहन, जिला सिरमौर और साथ बैठे एक अन्य युवक अजय कुमार पुत्र ध्यान सिंह, निवासी गांव रामपुर भारापुर, तहसील पांवटा साहिब के खिलाफ पुलिस ने एनडी एंड पीएस के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों आरोपियों के कब्ज़े से 12.942 किलोग्राम भुक्की बरामद हुई है।