Advertisement

Crime : मोगीनंद में पकड़ी अवैध शराब की 10 बोतलें, दुकान की आड़ में चल रहा था शराब का धंधा

दैनिक जनवार्ता
कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के तहत मोगीनंद क्षेत्र में पुलिस ने एक दुकान पर दबिश देकर 10 बोतल देसी शराब बरामद की है। बताया जा रहा है कि पुलिस को काफ़ी समय से उक्त दुकान में अवैध शराब का धंधा चलने की शिकायतें मिल रही थी। लिहाजा, पुलिस ने दुकान के मालिक गगन सिंह पुत्र स्व. रूलदा राम, निवासी गांव मोगीनंद, जिला सिरमौर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में कार्रवाई की जा रही है। सिरमौर पुलिस नशे के अवैध कारोबार को लेकर काफ़ी गंभीर है।