Advertisement

Crime : चिट्टा बेचने नारायणगढ़ से पहुंचा नाहन, पुलिस ने ऐसे किया नाकाम 👉

दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। जिला मुख्यालय नाहन में पुलिस ने हरियाणा के एक युवक को 8.33 ग्राम चिट्टे सहित दबोचा है। बताया जा रहा है कि पुलिस चौकी गुन्नूघाट की टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि एक हरियाणा नंबर की कार में नशे की खेप नाहन पहुंची है। लिहाजा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सर्किट हाउस के बाहर बनी पार्किंग में आरोपी चेतन दास पुत्र नरेश दास, गांव बरौली, नारायणगढ़, हरियाणा की मौजूदगी में कार की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को 8.33 ग्राम चिट्टा कार से बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लायी जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को गाड़ी सहित हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।