दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर एसआईयू टीम को हरिपुर धार क्षेत्र में दो युवकों से 941 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। जानकारी के मुताबिक टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि दो युवक बाइक पर सवार होकर नशे की खेप लेकर हरिपुर धार की ओर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही एसआईयू टीम अलर्ट हो गई। टीम ने बाइक रोककर तलाशी ली to उनके कब्ज़े से 941 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपियों की शिनाख्त ईशान राणा, निवासी गांव टिकरी, संगड़ाह और राहुल ठाकुर, निवासी गांव डाहर, रोनहाट के तौर पर हुई है। लिहाजा, दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि की है।
Crime : हरिपुर धार में 941 ग्राम चरस सहित दो आरोपी गिरफ्तार, बाइक पर कर रहे थे नशे की तस्करी
