Advertisement

Health : सिरमौर में आयोजित जांच शिविरों में 158 महिलाओं की हुई जांच, 35 महिलाओं में गर्भाश्य और 7 महिलाओं में स्तन कैंसर के लक्षण

दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सिरमौर की ओर से स्तन और बच्चेदानी के कैंसर की जाँच शिविर का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडियों में किया गया। इसमें बच्चेदानी के मुँह के कैंसर की शुरूआती जांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर की गयी। मैनकाइंड फार्मा लिमटेड के सहयोग से ममता हेल्थ इंस्टिट्यूट और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस शिविर में 74 महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई। इस शिविर में गायनी स्पेशलिस्ट डॉ. सुधि गुप्ता ने महिलाओं की गायनी से सम्बंधित बीमारियों और उनके लक्षणों की जाँच की। इनमें से 24 महिलाओं में सर्विक्स कैंसर और तीन महिलाओं में स्तन कैंसर के लक्षण पाए गए। इन महिलाओं को उचित जांच एवं उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन रेफेर किया गया। इस दौरान महिलाओं को स्तन कैंसर के लक्षणों की पहचान कैसे की जाए, ये भी बताया गया। साथ ही उनकी काउंसलिंग भी गई। बीएमओ राजपुर डॉ. केएल भगत ने बताया कि सिरमौर में ये दूसरा जांच शिविर लगाया गया है, जिसमें महिलाओं की जांच के अलावा सभी स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित भी किया गया ताकि आने वाले दिनों में ग्रामीण स्तर भी जांच की जा सके। इस जांच शिविर में स्टेट हेडक्वार्टर से डॉ. रुचि सीनियर कंसल्टेंट (स्टेट एनसीडी) सहित डॉ. बलजीत नेगी, डॉ. गौरव सेठी, स्टेट टीम लीड ममता हैल्थ इंस्टीट्यूट की टीम भी शिविर में मौजूद रहे। बता दें कि महिलाओं में बढ़ते स्तन कैंसर और गर्भाश्य कैंसर की समस्या को देखते हुए बीते कल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शंभुवाला में भी जांच शिविर लगाया गया था। इसमें 84 महिलाएं जांच के लिए पहुंची थी। इनमें से 11 महिलाओं में सर्विक्स और चार महिलाओं में स्तन कैंसर के लक्षण पाए गए थे।