Advertisement

Sirmaur : सीएसआर फंड के तहत वी गार्ड इंडस्ट्री कर रहा पेयजल भंडारण टैंक के ढक्कन का निर्माण, क्षेत्र की जनता को मिलेगा लाभ

दैनिक जनवार्ता
कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के तहत मोगीनंद क्षेत्र के एक नामी उद्योग वी-गार्ड इंडस्ट्री बांकाबाड़ा की ओर से जलशक्ति विभाग के पानी के टैंक का ढक्कन का निर्माण किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि उक्त टैंक को जल शक्ति विभाग बांकाबाड़ा और मोगीनंद स्कूल के आसपास के क्षेत्र की उठाऊ पेयजल योजना के लिए उपयोग करता था, लेकिन टैंक पर ढक्कन ना होने कि वज़ह से पिछले काफ़ी अरसे से इस टैंक को उपयोग में नहीं लाया जा रहा था। लिहाजा, क्षेत्र में स्थित एक नामी उद्योग वी-गार्ड इंडस्ट्री ने इस टैंक के ढक्कन के निर्माण का सीएसआर फण्ड के उपयोग से निर्माण शुरू करवा दिया है। इस टैंक को अब पेयजल भण्डारण के लिए उपयोग में लाया जा सकेगा। इस टैंक से लगभग 80 परिवारों को पेयजल की सुविधा मिलेगी। कंपनी के प्लांट हेड सुरजीत मेहता ने बताया कि बांकाबाड़ा क्षेत्र में स्थित उक्त पेयजल भंडारण टैंक काफ़ी समय से खुला पड़ा था, जिसे किसी कारणवश विभाग प्रयोग में नहीं ला रहा था। अब इस टैंक पर ढक्कन का निर्माण करवाया जा रहा है ताकि इसका लाभ ग्रामीणों को मिल सके।