Advertisement

Sirmaur : औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में बिजली के खम्भे जंग से हो रहे जर्जर, विद्युत तारों पर लिपटी घासबेल

दैनिक जनवार्ता
कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में बिजली के खंभो की दिन प्रतिदिन खराब हो रही हालत हादसों का खतरा बढ़ा रही है। क्षेत्र में लगे अधिकतर बिजली के खम्भों पर जंग हुआ है और बिजली की तारों पर घासबेल लिपटी हुई है। ऐसे पोल हादसों को न्योता दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि जब से ये पोल लगाए गए हैं तब से लेकर आज तक इन खम्भों पर रंग रोगन ही नहीं हुआ है। दूसरे, इन खम्भों से बँधी विद्युत तारों पर भी घास बेल चढ़ी हुई है। जिसके कारण शार्ट सर्किट से आगजनी जैसी घटनाओं का खतरा बना हुआ है। विभाग की ओर से तारों के रखरखाव के लिए हार माह मासिक विद्युत कट लगाया जाता है लेकिन तारों पर लिपटी घास बेल की साफ सफाई नहीं हो पा रही है। हैरत की बात है कि विभाग का जंग लगे घासबेल से लिपटे विद्युत पोल और तारों की ओर कोई ध्यान नहीं जा रहा है। बहरहाल, औद्योगिक क्षेत्र में लगे विद्युत पोलों की जर्जर हुई हालत की ओर विभाग और प्रशासन को ध्यान देने की निहायत आवश्यकता है। विद्युत उपमंडल कालाअंब के कार्यकारी सहायक अभियंता महेश चौधरी ने बताया कि विद्युत पोल और तारों पर लिपटी घास बेल को जल्द ही हटवा दिया जाएगा। साथ ही जंग लगे खम्भों की हालत सुधारने के लिए डीपीआर तैयार करके स्वीकृति के लिए भेजी जाएगी।