Advertisement

Crime : नाहन में एक रिहायशी मकान से 8.5 ग्राम चिट्टा और 3050 रूपये नगदी बरामद, दो आरोपी हिरासत में

दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। जिला मुख्यालय नाहन में एसआईयू टीम ने दो चिट्टा तस्करों को दबोचने में सफलता हासिल की है। टीम ने आरोपियों के कब्जे से 8.5 ग्राम चिट्टा और 3050 रूपये की नगदी भी बरामद की है। जानकारी के मुताबिक एसआईयू की टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली कि एक आवासीय मकान में नशे का कारोबार चल रहा है। लिहाजा, एसआईयू टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए साहिल वर्मा पुत्र अयोध्या प्रसाद, मकान नंबर 220/1, ढाबों मोहल्ला और आर्यन तोमर पुत्र विकास तोमर, मकान नंबर 159/1, मोहल्ला ढाबों नाहन को 8.5 ग्राम चिट्टे सहित मौके पर धार दबोचा। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडी एंड पीएस एक्ट की धारा 21 व 29 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लायी जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है।