दैनिक जनवार्ता
कालाअंब (सिरमौर)। नाहन विकास खंड के तहत राजकीय प्राथमिक पाठशाला सैनवाला में सोमवार को डिजिटल मेले का आयोजन किया गया। इसका आयोजन प्रथम इंफोटेक फाउंडेशन के सहयोग से किया गया। मेले में ब्लू स्टार फाउंडेशन की ट्रस्टी सुनैना मूर्ति ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर शिक्षा उप निदेशक (गुणवत्ता) रीता गुप्ता भी विशेष रूप से उपस्थित रही। इस मेले में बच्चों ने पूरे वर्ष के दौरान सीखे कंप्यूटर के विभिन्न विषयों को शिक्षण अधिगम सामग्री (टीचिंग लर्निंग मटेरियल) के रूप में प्रदर्शित किया। शिक्षा उप निदेशक रीता गुप्ता ने बताया कि आधुनिक युग में कंप्यूटर शिक्षा का बहुत महत्व है। बच्चों को इसमें महारत हासिल हो ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने ब्लू स्टार फाउंडेशन के पदाधिकारीयों के विशेष योगदान के लिए उनका आभार भी जताया। इस अवसर पर ब्लू स्टार ग्रुप के शैलेन्द्र बाला, अनिशा मजूमदार, सुनील शाह, वीरेंदर सिंह, पंचायत प्रधान संदीपक तोमर सहित समस्त अध्यापक एवं पीआईएफ टीम के सदस्य भी मौजूद रहे।
Sirmaur : राजकीय प्राथमिक पाठशाला सैनवाला में डिजिटल मेले का आयोजन, बच्चों ने कंप्यूटर शिक्षण सामग्री की प्रदर्शित
