दैनिक जनवार्ता
राजगढ़ (सिरमौर)। उप मंडल राजगढ़ में सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम ने एक व्यक्ति से 980 ग्राम चरस पकड़ने में सफलता हासिल की है। जानकारी के मुताबिक राजगढ-हाब्बन सड़क पर रविवार प्रातः 5:00 बजे संदीप पुत्र जसवन्त सिंह, निवासी दोल रवाटा कडियुत की तरफ से पैदल राजगढ़ की ओर आ रहा था। जिसके पास एक पिट्ठू बैग था। एसआईयू टीम ने उसकी तलाशी ली तो तलाशी के दौरान पिट्ठू बैग में एक कैरी बैग के अन्दर एक प्लास्टिक लिफाफा के अन्दर बत्तीनुमा गोलाकार 980 ग्राम चरस बरामद हुई। डीएसपी राजगढ़ वीसी नेगी ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जा रही है।
Crime : राजगढ़ क्षेत्र में 980 ग्राम चरस सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
