
गणतंत्र दिवस विशेषांक
दैनिक जनवार्ता
शिमला. शिमला के रिज मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने तिरंगा फहराया. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू भी उपस्थित रहे. इस अवसर पर पुलिस, सेना, होमगार्ड और एनसीसी की 27 टुकड़ियों ने परेड निकाली और राज्यपाल को सलामी दी. इसके अलावा माल रोड व रिज पर विभिन्न विभागों की लगभग 25 झाँकियां भी निकाली गई. उधर, कुल्लू के ढालपुर मैदान में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता करते हुए विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने जिला सहित प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. इसके अलावा विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने केलांग, स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. धनीराम शांडिल ने मंडी, कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने चंबा, उद्योग मंत्री हर्षवर्द्धन चौहान ने नाहन, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने रिकांगपिओ, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने हमीरपुर, पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने बिलासपुर, तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने सोलन और आयुष मंत्री यादवेंद्र गोमा ने धर्मशाला में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता की और तिरंगा फहराया।