Advertisement

HP News : कांगड़ा के बैजनाथ में प्रदेश स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस आयोजित, सीएम ने की कई घोषणाएं

 

दैनिक जनवार्ता
कांगड़ा. पूर्ण राज्यत्व दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह शनिवार को बैजनाथ में आयोजित किया गया. समारोह में सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सुबह 11:00 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस दौरान उन्हें पुलिस, होमगार्ड, पुलिस बैंड, आईआरबी बस्सी एवं सकोह, एसएसबी सपरी, यातायात पुलिस, एनसीसी कैडेट्स, स्काउट्स एंड गाइड्स की टुकड़ियों ने सलामी दी. इसके उपरांत परेड कमांडर आईपीएस रविनंदन के नेतृत्व में मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया. समारोह के दौरान सीएम ने जनता को संबोधित करते हुए कई बड़ी घोषणाएं कीं. हालांकि, इन तमाम घोषणाओं के बीच सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को निराशा ही हाथ लगी। सीएम ने कर्मचारियों के लिए चार फीसदी महंगाई भत्ते की घोषणा नहीं की। बहरहाल, सीएम सुक्खू ने उपतहसील चढ़ियार को तहसील बनाने, लोक निर्माण विभाग का नया उप मंडल खोलने और डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि तत्त्वानी के गर्म पानी के झरनों और खीर गंगा घाट को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. इसके अलावा पपरोला-बैजनाथ बाईपास मार्ग पर बिनवा नदी के पुल का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने इंदिरा गांधी स्टेडियम बैजनाथ के सौंदर्यीकरण के लिए धनराशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया और संसाल में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि बैजनाथ ग्राम पंचायत के महलपत क्षेत्र में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल और राजकीय महाविद्यालय बैजनाथ में राजनीति विज्ञान एवं समाजशास्त्र में एमए पाठ्यक्रम जल्द शुरू किए जाएंगे. पुलिस चौकी मुलथान की आठ पंचायतें अब पुलिस स्टेशन बाड़ी के अधिकार क्षेत्र में शामिल होंगी. इससे 7500 लोगों को लाभ होगा. सीएम ने कहा कि सरकार पर्यावरण अनुकूल भेड़ और बकरी पालन को बढ़ावा देगी और पारंपरिक मार्गों में उत्पन्न होने वाली अभी समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा.