दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। मजबूत लोकतंत्र के लिए प्रत्येक व्यस्क व्यक्ति को अनिवार्य रूप से वोट डालना चाहिए जो कि प्रत्येक मतदाता का संवैधानिक अधिकार व नैतिक कर्तव्य है। यह अपील कार्यवाहक उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एलआर वर्मा ने आज जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित 15वें जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए की। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं को अपना नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करवाना चाहिए और किसी भी चुनाव के दौरान अपना अधिकार समझते हुए वोट अवश्य डालना चाहिए, ताकि सशक्त सरकार के गठन से लोकतंत्र की नीव को मजबूत किया जा सके। इस अवसर पर कार्यवाहक उपायुक्त सिरमौर ने उपस्थित लोगों को मतदान करने की शपथ भी दिलाई। इसके बाद मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग राजीव कुमार का मतदाताओं के नाम संदेश और एक लघु फिल्म प्रदर्शित की गई। इसमें बताया गया कि हाल ही में सम्पन्न हुए लोकसभा चुनाव-2024 के दौरान 64 करोड़ 64 लाख मतदाताओं ने अपना मतदान करके विश्व कीर्तिमान स्थापित किया। जिसमें 65.78 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। संदेश में कहा गया कि देश में 99 करोड़ मतदाताओं का नाम निर्वाचन सूची में पंजीकृत है और इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष पर ‘‘ वोट जैसा कुछ नही-वोट जरूर डालेगें हम’’ विषय रखा गया है, ताकि सभी मतदाताओं तक सरल और सूचनात्मक संदेश पहुँच सके। उन्होंने बताया कि 25 जनवरी 2011 से प्रतिवर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजित किया जाता है जिसमें मतदाता को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस अवसर पर विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं की भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाहन और राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाहन के विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया। इसके अतिरिक्त नए पंजीकृत मतदाताओं को फोटो युक्त पहचान पत्र भी प्रदान किए गए। इस अवसर पर अधीक्षक निर्वाचन तेजेन्द्र ठाकुर, निर्वाचन कानूनगो हरि शर्मा के अतिरिक्त निर्वाचन विभाग के कर्मचारी और नए मतदाता भी उपस्थित रहे।
Sirmaur : जिला मुख्यालय नाहन में राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजित, मतदान संवैधानिक अधिकार व नैतिक मूल्य
