दैनिक जनवार्ता
नारायणगढ़ (सिरमौर)। जिला अंबाला के उपमंडल नारायणगढ़ में शुक्रवार शाम दिल दहला देने वाली वारदात से न केवल क्षेत्र में दहशत का माहौल है, बल्कि हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी दशहत छायी हुई है। जानकारी के मुताबिक बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेता हरविलास रज्जुमाजरा की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह वारदात उस समय हुई जब बसपा नेता हरविलास अपनी गाड़ी में एक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के पास से गुजर रहे थे। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने देर शाम करीब 7:00 बजे हरविलास की गाड़ी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हमले में उनके साथ मौजूद दो अन्य व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गए। बहरहाल, इस हमले में घायलों को चंडीगढ़ के सेक्टर-32 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है। फिलहाल हमले के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रारम्भिक तौर पर कयास लगाए जा रहे हैं कि किसी रंजिश या संपत्ति विवाद के चलते उनकी हत्या हुई है।
वारदात : पडोसी राज्य के नारायणगढ़ में बसपा नेता की हत्या, क्षेत्र में दहशत का माहौल
