दैनिक जनवार्ता
नारायणगढ़ (अंबाला)। उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा के आदेशानुसार वीरवार से राजकीय महाविद्यालय नारायणगढ़ में छह दिवसीय हर घर परिवार, सूर्य नमस्कार अभियान के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। स्वामी विवेकानंद और महर्षि दयानंद सरस्वती की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या खुशीला ने किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि इस अभियान का लक्ष्य राजकीय महाविद्यालय नारायणगढ़ में पढऩे वाले प्रत्येक विद्यार्थी के घर तक योग को पहुँचाना है। महाविद्यालय में आसपास के 30 गांव से लगभग 2500 विद्यार्थी पढ़ने आते हैं। इस सूर्य नमस्कार प्रशिक्षण का फायदा निश्चित रूप से इन विद्यार्थियों के परिवार वालों को भी होगा। इस अभियान के अंतर्गत एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. सतीश कुमार ने महाविद्यालय में उपस्थित एनसीसी कैडेट, टीचिंग व नॉन टीचिंग सदस्यों को सूर्य नमस्कार की 12 क्रियाओं का प्रशिक्षण देते हुए बताया कि योग हमारी प्राचीन संस्कृति है और प्रतिदिन सूर्य नमस्कार का अभ्यास करके हम अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकारी प्राचार्य प्रो. देवेंद्र ढींगरा ने सभी विद्यार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों को सूर्य नमस्कार प्रशिक्षण प्राप्त करने का आह्वान करते हुए प्रतिदिन सूर्य नमस्कार व इसके लाभों से अवगत कराया। इस प्रशिक्षण का आयोजन महाविद्यालय योगा क्लब प्रभारी प्रो. संजीव कुमार की देख रेख में हुआ।
Ambala : राजकीय महाविद्यालय नारायणगढ़ में हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ
