Advertisement

पंचायत चुनाव : नई पंचायतों के गठन की प्रक्रिया 30 जून तक पूरी करने के राज्य चुनाव आयोग ने दिए निर्देश

दैनिक जनवार्ता
शिमला। हिमाचल प्रदेश में चुनाव आयोग ने चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस वर्ष के अंत में पंचायत चुनाव होने तय हैं। नई पंचायतों के गठन के बाद मतदाता सूचियों की मैपिंग प्रक्रिया चलेगी। प्रदेश सरकार को नई पंचायतों के गठन की प्रक्रिया जून माह के अंत तक पूरी करने के चुनाव आयोग ने निर्देश जारी किए है। जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में कुल 3615 पंचायतें थी। इनमें से 43 पंचायतें शहरी निकायों में शामिल किए जाने के बाद अब इनकी संख्या 3572 रह गई है। वहीं, प्रदेश सरकार को नई पंचायतों के गठन के लिए 600 से ज्यादा प्रस्ताव मिल चुके हैं। लिहाजा प्रदेश में कुल कितनी पंचायतों में चुनाव होंगे इसकी संख्या नई पंचायतों के गठन के बाद ही तय होगी। इस संदर्भ में चुनाव आयोग आयुक्त अनिल खाची ने बताया कि प्रदेश सरकार को नई पंचायतों के गठन की प्रक्रिया 30 जून तक पूरी करने को कहा गया है। पंचायतों की संख्या निर्धारित होने के बाद मतदाता सुचियों में नाम हटाने और दर्ज करवाने की प्रक्रिया शुरू होगी।