दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर) – 26 जनवरी को नाहन चौगान मैदान में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में उद्योग, संसदीय मामले एवं श्रम रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और ध्वजारोहण करने के उपरान्त मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। जिला उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने बताया कि उद्योग मंत्री शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्पांजलि भी अर्पित करेंगे। इसके अलावा विभिन्न विद्यालयों के बच्चे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत करेंगे। समारोह में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जाएगा।
Sirmaur : जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में उद्योग मंत्री करेंगे ध्वजरोहन
