Advertisement

Sirmaur : मोगीनंद की पेयजल योजना ठप, विभाग और ग्रामीणों को हो रही परेशानी 👉 ये है वजह

दैनिक जनवार्ता
कालाअंब (सिरमौर)। विकास खंड नाहन के तहत गांव मोगीनंद में तीन दिन से पेयजल संकट छाया हुआ है। जानकारी के मुताबिक मोगीनंद क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति योजना के रामपुर जट्टान स्थित पंप हाउस की मोटर जलने से दिक्कत हुई है। सबसे ज्यादा मुश्किल जलशक्ति विभाग को पंप हाउस के बोरवेल से मोटर निकालने में पेश आ रही है। बताया जा रहा है कि जिस जगह पंप हाउस है वहाँ तक वाहन ले जाने के लिए पर्याप्त मार्ग नहीं है। नतीजन उक्त पंप हाउस की मोटर जल जाने जैसी समस्या होने पर हाईड्रा मशीन मौके तक नहीं पहुँच पा रही। हाईड्रा मशीन को स्थानीय ग्रामीणों के खेतों से होकर पंप हाउस तक ले जाना पड़ रहा है। इससे खेतों में खड़ी फसल को नुकसान पहुँचने की वजह से ग्रामीण हाईड्रा मशीन को खेतोँ के बीच से ले जाने पर आपत्ति जताते हैं। बहरहाल, इस समस्या के चलते मोगीनंद की पेयजल आपूर्ति कई कई दिनों तक ठप पड़ जाती है। इसके चलते ग्रामीणों और विभाग दोनों को ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल भी मोगीनंद क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति तीन दिन से ठप पड़ी हुई है। इस संदर्भ में जलशक्ति विभाग के सहायक अभियंता रोशन लाल ने बताया कि रामपुर जट्टान में स्थित विभाग के पंप हाउस की मोटर खराब होने के कारण पेयजल आपूर्ति बाधित हो रही है। रास्ता न होने की वजह से पम्प हाउस तक हाईड्रा मशीन को ले जाने के लिए दिक़्क़तें पेश आ रही हैं। उन्होंने मोगीनंद की जनता और पंचायत पदाधिकारियों से अपील की है कि उक्त समस्या का उचित समाधान निकालने के लिए विभाग को सहयोग करें, ताकि भविष्य में पेयजल आपूर्ति सुचारु चलती रहे।