दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। जिला मुख्यालय नाहन के निजी शैक्षणिक संस्थान के निदेशक को निलंबित कर दिया गया है। संस्थान प्रबंधन ने महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ये फैसला लिया है। शैक्षणिक संस्थान प्रबंधन की ओर से प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि बुधवार को प्रबंधन ने आपातकालीन बैठक बुलाकर सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि मनोज राठी को तत्काल प्रभाव से निदेशक के पद से निलंबित किया जाए। इसी के मद्देनज़र आरोपी को निदेशक पद से निलंबित किया गया है। वहीं, इस पद की जिम्मेदारी अब मधुलिका राठी पत्नी स्व. ललित राठी को सौंपने पर सहमति जताई गई है। इस सन्दर्भ में प्रबंधन समिति ने साफतौर पर कहा कि यह निर्णय संस्थान में कार्यरत अध्यापकों, स्टाफ और विद्यार्थियों के हित के लिए लिया गया है। गौरतलब रहे कि उक्त संस्थान के निदेशक मनोज राठी पर महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। आरोपी फिलहाल फरार चल रहा है। पुलिस की ओर से उसे नोटिस भी जारी किया गया है लेकिन आरोपी अभी तक जांच में शामिल नहीं हुआ है। उधर, बार काउंसिल ने भी आरोपी का बचाव करने से साफ इंकार कर दिया है। ऐसे में आरोपी की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
Sirmaur : महिला कर्मी से छेड़छाड़ मामले में आरोपी निदेशक निलंबित, शैक्षणिक संस्थान प्रबंधन ने लिया निर्णय
