दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर में ददाहू स्थित सरकारी स्कूल से लापता हुई दो छात्राओं को पुलिस ने देर रात पाँवटा से बरामद कर लिया है। आज दोपहर के समय छात्राओं के परिजनों ने रेणुका थाने में दोनों नाबालिग लडकियों की गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था। मामला दर्ज करने के बाद रेणुका पुलिस ने स्कूल में पूछताछ की और दोनों छात्राओं की तलाश में जुट गई। आखिरकार पुलिस ने छात्राओं को देर रात पाँवटा साहिब से बरामद करने में कामयाबी हासिल कर ली। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है। तफ्तीश के दौरान पुलिस को पता चला कि दोनों छात्राएं सोमवार को स्कूल में उपस्थित नहीं थी। मंगलवार को दोनों छात्राओं के परिजनों के फोन आने पर विद्यालय प्रशासन को इसकी जानकारी मिली। इसके बाद अभिभावकों ने इसकी सूचना रेणुका थाने को दी।लिहाजा, रेणुका पुलिस दोनों छात्राओं की तलाश में जुट गई और टीमें गठित कर उनकी तलाश शुरू कर दी। एएसपी योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों छात्राओं को पाँवटा साहिब से देर शाम को बरामद कर लिया गया है। दोनों छात्राओं को रेणुका लाया जा रहा है।
Sirmaur : रेणुका जी से लापता दोनों छात्राओं को पुलिस ने पांवटा साहिब से किया बरामद
