दैनिक जनवार्ता
शहजादपुर (अंबाला)। खंड शहजादपुर में महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी मीक्षा रंगा के मार्गदर्शन में गांव सलोला में सुपरवाइजर अरविंदर कौर, धनाना में सुपरवाइजर विनीत और शहजादपुर में सुपरवाइजर मनप्रीत कौर ने विभाग द्वारा शुरू की गई योजना महिला एवं किशोरी सम्मान योजना के बारे बीपीएल परिवारों की महिलाओं को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत बीपीएल परिवार की महिलाओं और किशोरियों को हर माह सैनिटरी पैड आंगनवाड़ी केंद्र से मुफ्त दिए जायेंगे। जिससे उन्हें यह बाहर से खरीदने नहीं पड़ेंगे। महिलाओं को मासिक धर्म में अपना ध्यान रखने और स्वच्छता रखने बारे भी जानकारी दी गई।
Ambala : शहजादपुर में महिलाओं और किशोरियों को महिला एवं किशोरी सम्मान योजना की दी जानकारी
