दैनिक जनवार्ता
नारायणगढ़ (अंबाला)। खंड नारायणगढ़ में महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी मीक्षा रंगा के मार्गदर्शन में मंगलवार को गांव लोटो में महिला एवं किशोरी सम्मान योजना के अंतर्गत मेंस्ट्रुअल हाइजीन वीक का आयोजन किया गया। जिसमें गांव की बीपीएल परिवार की महिलाओं तथा किशोरियों ने भाग लिया। सर्किल सुपरवाइजर सुचित्रा सैनी ने उपस्थित सभी महिलाओं और किशोरियों को मासिक धर्म में स्वच्छता बनाए रखने के बारे जानकारी दी। मासिक धर्म के समय सफाई के साथ-साथ अपने खान-पान का भी ध्यान रखने के लिए भी जागरूक किया गया। उन्हें बताया गया कि महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से सभी बीपीएल परिवार की महिलाओं और किशोरियों को सैनिटरी नैपकिन आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से लाभार्थियों को उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। जिससे बीपीएल परिवारों की महिलाएं और मासिक धर्म के समय इनका प्रयोग करके स्वच्छता और अपनी सेहत का ध्यान रख सकें।
Ambala : महिला एवं किशोरी सम्मान योजना के तहत मासिक धर्म स्वच्छता सप्ताह आयोजित
