दैनिक जनवार्ता
बद्दी (सोलन)। हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी की आवोहवा लगातार दूषित होती जा रही है। इस माह अभी तक बद्दी का एक्यूआई पुअर जोन में बना हुआ है। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र का एक्यूआई 300 से 400 के बीच चल रहा है। लोहड़ी के दिन एक्यूआई सामान्य स्तर पर रहा अन्यथा बढ़ा हुआ ही चल रहा है। बहरहाल, हवा की गुणवत्ता कम होने से लोगों को विभिन्न रोगों खांसी, गला खराब और बुखार से जूझना पड़ रहा है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक बद्दी के साथ लगते नालागढ़ और बरोटी वाला में आवोहवा खराब नहीं है। नालागढ़ में हवा की गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक चल रहा है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारीयों के मुताबिक ट्रैफिक और धुंध के कारण भी प्रदूषण में इजाफा हुआ है। औद्योगिक इकाईयों का लगातार निरीक्षण भी विभाग रूटीन में कर रहा है।
Pollution : औद्योगिक क्षेत्र बद्दी की आवोहवा में घुला जहर, लोग हो रहे बीमार
