Advertisement

Crime : राजगढ़ पुलिस ने युवक और युवती से बरामद किया 10.6 ग्राम चिट्टा, आगामी कार्रवाई जारी

दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। राजगढ़ क्षेत्र में पुलिस ने 10.6 ग्राम चिट्टा पकड़ने में सफलता हासिल की है। इस मामले में आरोपी युवक और युवती को भी हिरासत में लिया गया है। जानकारी के मुताबिक जिला सिरमौर की एसआईयू टीम ने देर रात होटल पीच वैली के समीप एक कार सीएच 01एजेड 2096 को रोक कर तलाशी ली तो टीम को एक पिट्ठू बैग के अंदर से 6370 रुपए नगदी, आधार और पैन कार्ड सहित 10.6 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ, जोकि एक पारदर्शी लिफाफे में बैग के अंदर रखा था। लिहाजा, कार चालक और उसके साथ सवार एक अन्य युवती के खिलाफ पुलिस थाना में एनडी एंड पीएस एक्ट की धारा 21, 25 और 29 के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस उप अधीक्षक वीसी नेगी में मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी युवक व युवती को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई की जा रही है। दोनों आरोपियों को न्यायलय के समक्ष पेश किया जाएगा।