Advertisement

Crime : पांवटा साहिब पुलिस ने 1.054 किलोग्राम चुरापोस्त सहित एक व्यक्ति को दबोचा, आगामी कार्रवाई शुरू

दैनिक जनवार्ता
पांवटा साहिब (सिरमौर)। गुरु की नगरी पांवटा साहिब में पुलिस ने 1.054 किलोग्राम भुक्की के साथ एक व्यक्ति को दबोचा है। जानकारी के मुताबिक रात्रि गश्त के दौरान पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीम ने ग़ुज्जर कॉलोनी के समीप नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान एक व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 1.054 किलोग्राम चुरापोस्त बरामद हुई। लिहाजा, पुलिस ने आरोपी ओम सिंह, निवासी पातलियों, तहसील पांवटा साहिब के खिलाफ एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।