दैनिक जनवार्ता
कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में टोल टैक्स बैरियर से 250 मीटर की दूरी पर त्रिलोकपुर सड़क पर स्थित एक दवा कंपनी में सीढ़ियों से गिरकर प्रबंधक की मौत होने का मामला सामने आया है। मृतक की शिनाख्त मनोज कुमार (45), निवासी बिजनौर, उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि सीढ़ियों से उतरते समय प्रबंधक का पांव फिसला, इसके चलते वह नीचे जा गिरा। सीढ़ियों से गिरने से उसके सिर में गहरी चोट लगी। हालांकि अभी मौत के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है। ये पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से स्पष्ट हो पाएगा। लिहाजा, कालाअंब पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने शव कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज भिजवाया। पुलिस थाना प्रभारी कुलवंत सिंह ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही मौत के स्पष्ट कारणों का पता चल पाएगा।
हादसा : औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के दवा उद्योग में प्रबंधक की सीढ़ियों से गिरने के कारण दर्दनाक मौत
