दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। जिला मुख्यालय नाहन में स्थित कैरियर अकादमी में कार्यरत एक महिला कर्मचारी ने महिला थाना में अकादमी के निदेशक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना बीते शुक्रवार की है। जब उक्त महिला कर्मचारी कैरियर अकादमी की नाहन शाखा में मौजूद थी, तभी अकादमी के निदेशक का उसे फ़ोन आया और उसने उसे अपने साथ किसी जरूरी काम से चलने को कहा। इसके बाद वह अकादमी के निदेशक के साथ गाड़ी में बैठी, लेकिन आरोपी गाड़ी को बताये गए स्थान की अपेक्षा बिरोजा फैक्ट्री से नीचे शिमला रोड से होते हुए किसी सुनसान जगह ले गया। इस दौरान वह महिला के साथ अश्लील हरकतें करने लगा। महिला का आरोप है कि वह उसे बार बार शराब पीने के लिए भी बोल रहा था। बहरहाल, युवती ने अपनी सूझबूझ से अपनी लोकेशन और सन्देश अपने परिचितों को भेजे। महिला ने बताया कि जैसे तैसे वह माँ के फ़ोन का बहाना बनाकर घर आ गई और सारी बात अपने परिजनों को बताई। लिहाजा, महिला थाना नाहन में कैरियर अकादमी के निदेशक के खिलाफ महिला की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि उक्त मामले से जुड़े तथ्यों का सत्यापन किया जा रहा है। कैरियर अकादमी के निदेशक को भी जांच में शामिल होने के लिए नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि जांच में शामिल न होने के एवज में उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
Crime : जिला सिरमौर के नामी शैक्षणिक संस्थान के निदेशक पर महिला से छेड़छाड़ के आरोप, महिला पुलिस थाना में दर्ज हुआ मामला
