Advertisement

Sirmaur : बौद्धिक सम्पदा और अनुदान निधि पर हिमालयन शैक्षणिक संस्थान कालाअंब में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

दैनिक जनवार्ता
कालाअंब (सिरमौर)। कालाअंब स्थित हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड कंप्यूटर साइंस में बौद्धिक सम्पदा और अनुदान निधि पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का शुभारम्भ सरस्वती वंदना से किया गया। इस दौरान कार्यशाला के मुख्य विषयों का परिचय देते हुए संस्थान के निदेशक डॉ. गुरविंदर बक्शी ने बताया कि भारत दुनिया के शीर्ष बौद्धिक सम्पदा अर्थशास्त्र देशों में से एक है। कार्यशाला के प्रथम सत्र में डॉ. आनंद शर्मा ने अकादमिक अनुसन्धानों के लिए उपलब्ध अनुदानों और वित्त पोषण के अवसरों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने यूजीसी, डीएसटी, आईसीएसएसआर और डीबीटी जैसी अनुदान एजेंसियों के बारे में विस्तार से बताया। वहीं, दूसरे सत्र में चन्दन चानना ने बौद्धिक सम्पदा दाखिल करने की प्रक्रिया पर गहन वर्णन करते हुए अनुसन्धान क्षेत्र में पेटेंट, कॉपीराइट और ट्रेडमार्क के बारे में बताया। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन रजनीश बंसल, वाइस चेयरमैन विकास बंसल, सीईओ मन्नत बंसल, प्रीति ठाकुर और डॉ. आकृति ठाकुर भी उपस्थित रहे।