Advertisement

HP News : हिमाचल प्रदेश में अवैध खनन रोकने के लिए गठित होंगे उड़नदस्ते, सीमावर्ती जिलों में होगी दिनरात निगरानी

दैनिक जनवार्ता
शिमला। हिमाचल प्रदेश में अवैध खनन रोकने के लिए उड़नदस्तों का गठन किया जाएगा। उद्योग विभाग इन उड़नदस्तों का गठन करेगा। प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में ये उड़नदस्ते दिन रात निगरानी करेंगे। इन फ्लाइंग स्क्वायड को अवैध खनन पर कार्रवाई करने के लिए गाड़ियां भी उपलब्ध करवाई जाएंगी। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बताया कि प्रदेश में अवैध खनन को रोकने के लिए सहायक खनन अधिकारियों की भी नियुक्ति की जा रही है। इन उड़नदस्तों में उद्योग विभाग के खनन विंग के अधिकारियों के साथ साथ होमगार्ड के जवान भी शामिल किए जाएंगे। सरकार ने जिला उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को भी अवैध खनन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। खनन विभाग को हर जिले में अवैध खनन रोकने के लिए निगरानी बढ़ाने, विशेषकर सीमांत जिलों में अवैध खनन गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए विशेष तौर पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा गया है। खनन विभाग के अधिकारियों को प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में जेसीबी मशीनों और उनके ऑपरेटरों की संख्या का ब्यौरा जुटाने के भी निर्देश दिए गए हैं।