दैनिक जनवार्ता
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनावों और गणतंत्र दिवस के मद्देनज़र दिल्ली पुलिस के सुरक्षा के दावों की धरातल पर पोल खुल रही है। ताज़ा जानकारी के मुताबिक रविवार रात मध्य रात्रि दिल्ली पुलिस भवन के सामने एक युवक की चाकूओं से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। हैरत की बात है कि मौके पर मौजूद लोग वीडियो बनाते रहे। किसी ने भी युवक को बचाने का प्रयास नहीं किया। जानकारी के मुताबिक एक 17 वर्षीय नाबालिग ने दिल्ली पुलिस भवन के सामने 35 वर्षीय युवक की चाकू से हत्या कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर नाबालिग को चाकू सहित दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक प्रारम्भिक जांच में सामने आया कि एक ढाबे में बैठने को लेकर दोनों में कहासुनी हुई और बाद में नाबालिग ने चाकू से दूसरे युवक की हत्या कर दी। इस दौरान कुछ लोग वीडियो बनाते रहे। पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल पहुँचाया जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया।
Delhi Crime : दिल्ली में 17 वर्षीय नाबालिग ने सरेआम की एक युवक की हत्या, पुलिस भवन के पास ही दिया घटना को अंजाम
