Advertisement

Accident : सड़क हादसे में दो व्यक्ति घायल, संगडाह-रेणुकाजी सड़क पर हुआ हादसा

दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर के संगड़ाह-रेणुकाजी सड़क पर कालथ के समीप मोटरसाइकिल और पिकअप की टक्कर में दो युवक घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक पिकअप संगडाह से ददाहू की ओर जा रही थी। बाइक सवार गलत दिशा से गाड़ी को ओवरटेक करने की कोशिश में पिंकअप से टकरा गये। दोनों बाइक सवारों को चोटें आई हैं। घायलों को ददाहू अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ से उन्हें नाहन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। बाइक सवार विशाल और मनजीत यूपी के सहारनपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। दोनों बाइक सवारों की टांगों में गंभीर चोट आई हैं।