दैनिक जनवार्ता
कालाअंब (सिरमौर)। हिमाचल – हरियाणा की सीमा पर स्थित जिला सिरमौर के प्रसिद्ध शक्ति पीठ त्रिलोकपुर में माघ मास कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि रविवार को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा. माता बाला सुंदरी मंदिर में हिमाचल एवं हरियाणा से आए लगभग सात हजार श्रद्धालुओं ने शीश नवाया. जानकारी के अनुसार सुबह 10:00 बजे तक मंदिर में श्रद्धांलुओं की संख्या कम रही। इसके बाद श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई। दिन भर मंदिर प्रांगण माता के जयकारों के उद्घोष से गुंजायमान रहा। माता बाला सुंदरी के दरबार त्रिलोकपुर में सबसे अधिक संख्या में श्रद्धालु हरियाणा राज्य के कैथल, पानीपत, अंबाला और कुरुक्षेत्र से पहुंचे थे। मंदिर न्यास प्रभारी विजयपाल सिंह ने बताया कि माघ मास चल रहा है। इन दिनों भारी संख्या में श्रद्धालु अपने ईष्ट देवी – देवताओं के मंदिरों और तीर्थ स्थलों में जाकर पूजा अर्चना ओर स्नान करते है। श्रावण मास की भांति ही माघ मास का भी शास्त्रों में बहुत महत्व बताया गया है। इसलिए अपनी आराध्या देवी माता बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में श्रद्धालु हर रोज भारी संख्या में पहुँच रहे हैं।
Sirmaur : प्रसिद्ध शक्तिपीठ त्रिलोकपुर में उमड़ा आस्था का सैलाब, सात हजार श्रद्धांलुओं ने किए दर्शन
29
