दैनिक जनवार्ता
शिमला। हिमाचल प्रदेश में ई-केवाईसी न करवाने के कारण राशन कार्ड धारकों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश में लगभग 2,65,000 राशन कार्ड अस्थाई रूप से ब्लॉक कर दिए गए हैं। इसके चलते इन राशनकार्ड उपभोक्ताओं को सस्ते राशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है। बहरहाल, प्रदेश में 20% लोग अभी भी ई-केवाईसी के प्रति गंभीर नहीं हैं। प्रदेश के हर जिले में ब्लॉक किए गए राशनकार्डों का आंकड़ा चिंताजनक है। जिला मंडी में 21243, बिलासपुर में 22343, चम्बा में 44550, हमीरपुर में 37095, कांगड़ा में 72864, ऊना में 48,139, शिमला में 4759, किन्नौर में 2164, कुल्लू में 2147, लाहौल स्पीति में 5630, सोलन में 1395 और सिरमौर में 2619 राशन कार्ड ब्लॉक हुए हैं। अभी तक 16 लाख 65 हजार उपभोक्ताओं ने ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूरा किया है। खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग के सह निदेशक सुरेन्द्र राठौर ने जनता से अपील की है कि जिन उपभोक्ताओं की ई- केवाईसी नहीं हुई है वो जल्द करवा लें ताकि उनके राशन कार्ड फिर से सक्रिय हो सकें और वे सस्ते राशन का लाभ उठा सकें।
HP News : प्रदेश में ई-केवाईसी न कराने पर 2,65,000 उपभोक्ताओं के राशन कार्ड हुए ब्लॉक, जल्द ई-केवाईसी कराने की अपील
