दैनिक जनवार्ता
पांवटा साहिब (सिरमौर)। उपमंडल पांवटा साहिब के तहत माजरा पुलिस ने जंगल में दबिश देकर शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस को गश्त के दौरान शराब तस्करी की सूचना मिली थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गाड़ी सहित दबोच लिया। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने हरियाणा नंबर के वाहन से आठ पेटीयां अंग्रेजी शराब की बरामद की। पुलिस ने आरोपी शमीम, निवासी बराड़ा हरियाणा के खिलाफ आबकारी अधिनियम और मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपराध : माजरा थाना पुलिस टीम ने जंगल से दबोचा शराब तस्कर, 8 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद
3
