दैनिक जनवार्ता
शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने तीन तहसीलदारों के तबादला आदेश जारी किए हैं, जबकि 12 नायब तहसीलदारों को पदोन्नत कर तहसीलदार बनाकर नए स्थानों पर तैनाती दी गई है।जानकारी के मुताबिक तहसीलदार सार्थक शर्मा को रोहडू से कोटली, आशीष को कोटली से चुराह, हुसन चंद को खुडियां से मंडी स्थानांतरित किया गया है। वहीं, पदोन्नति के बाद देश राज को तहसीलदार टिक्कर, किरण देवी को निहरी, कुश कुमार को नेरवा, रोहित को कुपवी, नीरज को बंजार, अनिल शर्मा को ननखड़ी, अभिराय सिंह ठाकुर को सलूणी, सौरभ धीमान को टौणी देवी, रजत शर्मा को निरमंड और अत्तर सिंह को संगड़ाह में तैनाती दी गई है। तहसीलदार संजीव कुमार और ज्ञानचंद को अपने विभाग में कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं। इन दोनों तहसीलदारों के तैनाती आदेश अलग से जारी किए जाएंगे।
HP News : हिमाचल प्रदेश में 3 तहसीलदारों के तबादले, 12 नायब तहसीलदार पदोन्नत होकर बने तहसीलदार
