Advertisement

HP News : कसौली गैंगरेप मामले से मुख्य गवाह पीड़िता की सहेली ने किया किनारा, पुलिस जांच में नई अड़चन

दैनिक जनवार्ता
सोलन। जिला के कसौली थाने में दर्ज गैंगरेप मामले में अभी तक पुलिस को कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है। उक्त मामला जब दर्ज हुआ था तो इसमें मुख्य गवाह पीड़िता की सहेली को बनाया गया था, लेकिन अब पीड़िता की सहेली ने इस मामले से किनारा कर लिया है। ऐसे में बीते 35 दिनों में पुलिस ने जो छानबीन की थी, उसकी दिशा ही बदल गई है। अब कुछ गवाहों को दोबारा से बुलाया जाएगा। पुलिस होटल प्रबंधक और कर्मचारियों से पहले ही पूछताछ कर चुकी है। बहरहाल, पुलिस पीड़िता से अब ऐसे व्यक्तियों के बारे में पूछ रही है, जो घटना के समय उससे मिले थे। पीड़िता ने जिनके नाम पहले बताए थे, उनमें से ज्यादात्तर लोगों से पूछताछ पुलिस पहले ही कर चुकी है। वहीं, पुलिस के लिए डेढ़ साल पुराने मामले में जरूरी सबूत जुटाने मुश्किल हो गए हैं। डीएसपी परवाणू मेहर पंवर ने बताया कि मामले की जांच जारी है। जांच अधिकारी ने अभी कुछ और गवाहों से पूछताछ करनी है। कई गवाहों से पहले भी पूछताछ हुई है।