Advertisement

HP News : प्रयागराज में आयोजित कुम्भ मेले के लिए ऊना से चलेगी 7 विशेष ट्रेनें, अलग अलग दिन होंगी रवाना

दैनिक जनवार्ता
ऊना। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुरू महाकुंभ मेले के लिए रेलवे विभाग ऊना से छह रेलगाड़ियां चलाएगा। पहली ट्रेन 17 जनवरी शुक्रवार को रात 10:05 बजे अंब-अंदौरा रेलवे स्टेशन से चलेगी, जोकि रात 10:35 बजे ऊना रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। नंगल से यह ट्रेन 11:00 बजे निकलेगी और अगले दिन शाम 6:00 बजे फाफामऊ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह वहां से यह ट्रेन रात को 10:30 बजे चलेगी। अगले दिन शाम को 5:05 बजे ऊना पहुंचेगी
और शाम को 5:55 बजे अंब- अंदोरा रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। इसके अलावा दूसरी ट्रेन 20 जनवरी, तीसरी ट्रेन 25 जनवरी, चौथी ट्रेन नौ फरवरी, पांचवीं ट्रेन 15 फरवरी और छठी विशेष ट्रेन 23 फरवरी को प्रयागराज के लिए जाएगी। उधर से 18 जनवरी को श्रद्धालुओं को लेकर यही विशेष ट्रेन वापस ऊना के अंब-अंदौरा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह 21 जनवरी को दूसरी ट्रेन प्रयागराज से चलेगी। 26 जनवरी को तीसरी ट्रेन, 10 फरवरी को चौथी ट्रेन, 16 फरवरी को पांचवी ट्रेन और 24 फरवरी को छठी विशेष रेलगाड़ी प्रयागराज से श्रद्धालुओं को लेकर वापस अंब-अंदोरा पहुंचेगी। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ मेले में देश भर से 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना के बीच भारतीय रेलवे ने देश में विशेष रेल सेवाओं को चलाने की घोषणा की है। प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में देवभूमि हिमाचल प्रदेश से लाखों श्रद्धालुओं को इन रेल सेवाओं का लाभ मिल पाएगा। रेल सेवा सबसे सुगम व सस्ता यातायात का साधन है। लिहाजा ऊना, हमीरपुर और कांगड़ा जिला के श्रद्धालु इसका लाभ उठा सकते हैं।