दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। पुलिस थाना नाहन की टीम ने एक व्यक्ति को नशीले कैप्सूलों सहित दबोचने में सफलता हासिल की है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति नशे की खेप लेकर जा रहा है। बहरहाल, पुलिस ने बोगरिया के रास्ते से जा रहे व्यक्ति को जांच के लिए रोका तो उसके कब्जे से 112 नशीले कैप्सूल बरामद हुए। आरोपी की पहचान डिंपल पुत्र रामगोपाल, निवासी नाहन के तौर पर हुई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहाँ से उसे तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया गया।
Sirmaur : नशे की खेप के साथ एक व्यक्ति चढ़ा पुलिस के हत्थे, आरोपी तीन दिन के रिमांड पर
7
