Advertisement

Sirmaur : हरीपुरखोल पंचायत में करंट लगने से 8 मवेशीयों की मौत, पशुपालक को लाखों का नुकसान

दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर की ग्राम पंचायत हरिपुर खोल में करंट लगने से आठ मवेशियों की मौत का मामला सामने आया है। इनमें एक गाय, दो कटड़ी और पंचायत भैंसे शामिल हैं। इसके अलावा दो मवेशी घायल भी हुए हैं, जिनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक ये हादसा विद्युत बोर्ड की एचटी लाइन टूटने के कारण हुआ। इस हादसे में हरिपुर खोल पंचायत के गांव जामनीघाट की पशुपालक मरियम स्व. नूर मोहम्मद को लाखों की क्षति हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। हादसे की जानकारी पुलिस, राजस्व और विद्युत विभाग को दी गई। इसके उपरांत पटवारी, पुलिस और पशुपालन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया। ग्रामीणों ने बताया कि हादसा विद्युत विभाग की लापरवाही से हुआ है। पिछले वर्ष भी यहाँ ऐसा हादसा हो चुका है, जिसमें एक बैल की मौत हो गई थी। इस लाइन को बदलने की विभाग से कई बार गुहार लगाई जा चुकी है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। इस संदर्भ में विद्युत विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इंसुलेटर में विस्फोट होने से कंडक्टर टूट कर गिरने से हादसा हुआ है। बहरहाल, पशुपालक को जो लाखों का नुकसान हुआ है उसकी भरपाई विद्युत विभाग करेगा या प्रशासन करेगा, इसपर फिलहाल प्रश्नचिन्ह लगा है।