Advertisement

Ambala : नारायणगढ़ के अनाज मंडी मैदान में आयोजित होगा गणतंत्र दिवस समारोह, परेड व मार्चपास्ट सहित होंगे रंगारंग कार्यक्रम

दैनिक जनवार्ता
नारायणगढ़ (अंबाला)। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह अनाज मण्डी नारायणगढ़ में आयोजित किया जाएगा। ये जानकारी देते हुए उपमंडल नारायणगढ़ के एसडीएम शाश्वत सांगवान ने बताया कि समारोह को लेकर 22 जनवरी को रिहर्सल की जाएगी और 24 जनवरी को फाईनल रिहर्सल होगी। गणतंत्र दिवस समारोह में पुलिस सहित विभिन्न स्कूलों की एनसीसी टुकड़ियां परेड व मार्च पास्ट करेंगी। साथ ही स्कूली बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा कि समारोह में उपमण्डल के विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र दिये जाएगें। उन्होंने ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों के नाम 20 जनवरी तक एसडीएम कार्यालय में भिजवाने के निर्देश भी दिए। इस समारोह के सफल आयोजन को लेकर सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपी गई है। इस गणतंत्र दिवस समारोह के लिए प्रभारी नायब तहसीलदार संजीव अत्री को नियुक्त किया गया है।