दैनिक जनवार्ता
शिमला। पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन फीस जमा न करवाने पर 1296 आवेदनों को रद्द कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक राज्य लोक सेवा आयोग ने कांस्टेबल के 780 पदों के लिए नवम्बर 2024 तक आवेदन मांगे थे। इसके लिए 25 दिसंबर 2024 तक आवेदन शुल्क जमा कराने को कहा गया था। लेकिन 1296 आवेदकों ने शुल्क जमा नहीं किया। परिणामस्वरुप इन आवेदनों को आयोग की ओर से रद्द कर दिया गया। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश न्यायिक सेवा की परीक्षा के लिए शुल्क जमा न कराने वाले 91 आवेदन भी रद्द किए गए हैं। लिहाजा, आयोग ने रद्द आवेदनों की सूची अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर डाल दी है।
HP News : राज्य लोक सेवा आयोग ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती के 1296 आवेदन किए रद्द, शुल्क जमा न करना रही वजह
15
