दैनिक जनवार्ता
हमीरपुर। जिला हमीरपुर के गलौड़ क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी ससुराल में जमकर हंगामा किया। इसके बाद आत्महत्या के प्रयास में अपनी गाड़ी को 150 फ़ीट गहरी खाई में गिरा दिया। बताया जा रहा है कि गाड़ी पेड़ों से टकराकर रुक गई, जिससे बड़ी अनहोनी टल गई। जानकारी के मुताबिक उक्त व्यक्ति का अपनी पत्नी से विवाद चला हुआ था। वह ससुराल आकर पत्नी को ले जाने की जिद्द कर रहा था। इसी के चलते कहासुनी हुई और विवाद बढ़ गया। शोर सुन आस पड़ोस के लोग भी जमा हो गए। बहरहाल, गांव वालों ने आत्महत्या का प्रयास कर रहे आरोपी को गाड़ी से निकाला और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और एसपी हमीरपुर को मामले से अवगत कराया। इस घटना के बाद आरोपी के ससुराल वाले दहशत में हैं।
HP News : हमीरपुर जिला में एक व्यक्ति ने ससुराल में किया हंगामा, आत्महत्या का प्रयास, गाड़ी गिराई खाई में
10
