दैनिक जनवार्ता
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में एक युवक को बन्दूक में कारतूस डालते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर डालना भारी पड़ गया। वीडियो पुलिस तक पहुँचने के बाद उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया गया और अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस वीडियो में दिखाई गई बन्दूक की भी तलाश कर रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव चौधरी ने बताया कि सदर थाना में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
Crime : सोशल मीडिया पर बन्दूक में कारतूस भरते हुए वीडियो डालने पर युवक गिरफ्तार, अदालत ने एक दिन के रिमांड पर भेजा
