दैनिक जनवार्ता न्यूज़
शिमला। प्रदेश में बल्क ड्रग पार्क के लिए 50 करोड़ रूपये का बजट जारी किया गया है। बुधवार को बल्क ड्रग पार्क की राज्य कार्यन्वयन एजेंसी की उच्चाधिकार प्राप्त समिति की पाँचवी बैठक के दौरान उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि ड्रग पार्क के पहले फेज में साइट विकास, चारदिवारी और आंतरिक सड़कों के लिए 460 करोड़ रूपये की लागत के लिए टेंडर जारी करने की स्वीकृति दी गई है। ड्रग पार्क के लिए चयनित 1400 एकड़ भूमि में से पहले 800 एकड़ भूमि को विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जीरो लिक्विड डिस्चार्ज, स्टीम जनरेशन और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन निर्माण और रखरखाव को अभियांत्रिकी खरीद और निर्माण मॉडल पर एकल बोली में एक साथ जोड़ा जाएगा। उन्होंने निविदा दस्तावेजों की तकनीकी बोली की जांच के लिए लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता हमीरपुर की अध्यक्षता में एक तकनीकी समिति गठित करने को भी कहा। इस मौके पर उद्योग विभाग के निदेशक यूनुस ने बल्क ड्रग पार्क के विकास को लेकर एक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उद्योग मंत्री ने बल्क ड्रग पार्क को लेकर विशेषज्ञओं का एक सलाहकार पैनल गठित करने के भी निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग आरडी नाजिम, राजेश्वर गोयल, तिलकराज सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
HP News : प्रदेश में प्रस्तावित बल्क ड्रग पार्क के लिए 50 करोड़ की रकम जारी, उद्योगमंत्री ने बैठक में दी जानकारी
12
